चाबी
शास्त्रों के अनुसार चाबी को पर्स में रखना बहुत ही हानिकारक माना गया है क्योंकि इससे आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है, इसीलिए किसी भी प्रकार की चाबी चाहे घर, ऑफिस या गाडी की हो उसे कभी भी पर्स में ना रखे क्योंकि इससे निरंतर धन की हानि उठानी पड़ सकती है |
किसी भी प्रकार का बिल
कई बार हम किसी बिल को या बिल पेमेंट की रसीद को अपने पर्स में रख लेते है, लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योकि किसी भी प्रकार के बिल या चुकाए गए बिल की रसीद नकारात्मकता बढ़ाती है और साथ में ऋणग्रस्तता को भी बढाती है |
पर्स ना रखे सिरहाने
कई लोगो को अपनी जरुरी चीजे जैसे मोबाइल, पर्स आदि अपने सिरहाने रख कर सोने की आदत होती है, जो की सही नहीं है क्योंकि पर्स को सिरहाने रख कर सोना गलत माना गया है, यहाँ तक की पैसो से भरा पर्स भी बेड पर रखना गलत माना गया है |
ना रखे कर्ज की राशि
अगर आपने किसी को अपने ऋण की राशि चुकाने जा रहे है तो एक बात का ध्यान रखे की ऋण की राशि और उस ऋण से संबंधित ब्याज की राशि को कभी भी अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी राशि को पर्स में रखना ऋण को और बढ़ाता है और साथ ही आर्थिक परेशानी भी बढ़ाता है |
शौच के समय साथ ना रखे पर्स
वास्तुशास्त्र में शौच के समय पर्स को पास रखना भी गलत माना गया है, इसीलिए पर्स को अपने साथ ना रखे लेकिन अगर आप ऐसी जगह है जहां पर्स को बाहर रखने की व्यवस्था नहीं है तो पर्स को आगे की जेब में रख ले |
ये चीजे हमेशा रखे पर्स में
माँ लक्ष्मी की तस्वीर
वातुशास्त्र में जिस प्रकार कुछ चीजों को पर्स में रखना वर्जित माना गया है ठीक उसी प्रकार कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया गया है जिन्हे पर्स में रखना बहुत ही शुभ माना गया है | इन्ही चीजों में से एक है माँ लक्ष्मी की तस्वीर, इसे आप अपने पर्स में जरूर रखे इससे आर्थिक समस्याए धीरे धीरे दूर होने लगती है |
पीपल का पत्ता
मान्यताओं के अनुसार पर्स में पीपल का पत्ता पर्स में रखना बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि ऐसा माना जाता है की दिन में पीपल के पत्तो पर माँ लक्ष्मी विराजमान रहती है, इसीलिए अगर आप भी अगर पीपल का पत्ता पर्स में रखना चाहे तो पहले इसे गंगाजल से धो ले और फिर इस पर कुमकुम से श्री लिखे और फिर इसे पर्स में रख ले, और जब ये पत्ता सुख जाये तो इसकी जगह दूसरा पत्ता रख ले,आप पीपल के पत्ते की जगह तुलसी का पत्ता भी रख सकते है |
चावल के दाने
हिन्दू धर्म में चावल के दानो का प्रयोग तो पूजा आदि में होता आ रहा है साथी ही चावल के दाने शिव जी की पूजा में प्रयोग लाने से अकाल मृत्यु का दोष भी दूर होता है, इसीलिए इन्हे पर्स में रखना बहुत ही शुभ माना गया है, इससे धन के व्यर्थ व्यय में रूकावट आती है और फिजूल खर्चे बंद होते है और सबसे जरुरी दुर्घटना से रक्षा होती है |
आशीर्वाद में मिले पैसे
जब भी बड़े आपको आशीर्वाद में कोई धनराशि दे तो उसे खर्च करने से बचे क्योंकि उसे कभी खर्च नहीं करना चाहिए, उसे हमेशा सम्भालकर रखे, ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है |
गोमती चक्र
गोमती चक्र एक प्रकार की सिप्पी होती है जो की गोमती नदी में पायी जाती है, ये एक तरफ से समतल और एक तरफ से उभरी हुई होती है और समतल हिस्से पर नाग जैसी आकृति बनी होती है, जिस कारण इसे नाग चक्र के नाम से भी जाना जाता है, वास्तुशास्त्र के अनुसार इसे पर्स में रखना बहुत ही शुभ माना गया है |